रियाद पुलिस ने नकली करेंसी तैयार करने वाले एक ग्रुप को गिरफ्तार किया है| इस ग्रुप ने रियाद के एक घर में इस अवेध कारोबार का ठीकाना बनाया हुआ था |
पुलिस ने कहा कि ख़ुफ़िया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यवाही की गयी | इस अवेध काम में चार आरोपी गिरफ्तार हुए है | जो कि चारो सऊदी नागरिक है |
ये चारो आरोपी नकली करेंसी छापकर मार्किट में फेलाने की कोशिश कर रहे थे | चारो सऊदियों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही हे, जिसके बाद इनका केस आगे की कार्यवाही के लिए अदालत में भेजा जायेगा |
No comments:
Post a Comment